समास ( Samas Ki Paribhasha ) समास का तात्पर्य होता है - संछिप्तीकरण। इसका शाब्दिक अर्थ होता है छोटा रूप। अथार्त जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर ... समास से तात्पर्य है ‘संक्षिप्तीकरण’ अर्थात् दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं। समास के परिभाषा, भेद, उदाहरण के प्रकरण में समास-विग्रह, पूर्वपद, इस पेज पर समास की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।. पिछले पेज पर हम संधि और सर्वनाम की जानकारी शेयर कर चुके हैं तो उसे भी जरूर पढ़े।. चलिए आज हम समास की परिभाषा, समास के प्रकार और उदाहरण की समस्त जानकारी पढ़ते और समझते हैं।.