NSA Ajit Doval Biography: भारत में आजादी के बाद जो भी बड़े संकट आए हैं, उनमें एक व्यक्ति अक्सर पर्दे के पीछे भूमिका निभाता नजर आता है. बेहद शांत गंभीर व्यक्तित्व वाले डोभाल ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से ... अजीत डोभाल @ 80ः भारत की सुरक्षा से जु़ड़े उनके 4 सबसे अहम मिशन अजीत डोभाल - आज वह 80 बरस के हो गए. अजीत डोभाल 11 साल से भारत के NSA हैं, जबकि पाकिस्तान और अमेरिका में NSA में बदलाव हुआ. भारत का स्थायित्व और प्रोफेशनल अप्रोच मिसाल है. ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले शख्स भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) हैं।